Infinix Hot 9 Punch Hole Camera,Launch Date, Specification And Features in Hindi
infinix स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने स्मार्टफोन infinix Hot 8 के सक्सेससेर infinix Hot 9 को इंडोनेशिया मैं लांच कर दिया है फिर ये स्मार्टफोन उन अफ्रीकी देशों मैं लॉन्च होगा जहां infinix की मौजूदगी है कुछ रिपोर्टो से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन इंडिया मैं भी लॉन्च होगा ये एक बजट स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन की स्पेसिपीकेशन कंपनी ने कंफर्म कर दी है
infinix Hot 9 की पूरी Specification
infinix Hot 9 के डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की स्क्रीन साइज 6.60 इंच है इसमें infinix ब्रांड ने आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है जिसकी वजह से फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड दिया गया है इस स्मार्टफोन मे सरीन रीसोल्यूशन कंपनी ने 720×1600 पिक्सेल दिए है स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करे तो पीछे की तरफ गिलास पैनल दिया गया है मोबाइल को हाथ मे पकड़ने पर आपको ये स्मार्टफोन प्रिमियम लगेगा
infinix Hot 9 के कैमरे की बात करे तो infinix ने यहां पर infinix Hot 9 मैं ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 16 मेगाफ़िक्सल दिया है और दो 2 मेगाफ़िक्सल शूटर दिये है और infinix ने Infinix Hot 9 मैं फ्रंट कैमरा पोप अप सेल्फी कैमेरा दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगाफ़िक्सल है कैमरे मैं HDR फीचर का भी सपोर्ट है
infinix हॉट 9 स्मार्टफोन की परफॉरमेंस की बात करे तो infinix ने यहाँ पर मीडिया टेक हीलिओ a25 चिपसेट ऑफर दी गई है और स्मार्टफोन की ग्राफिक्स मे Power VR GE8320 का सपोर्ट दिया है और ये स्मार्टफोन Octa Core प्रोसेशर पर काम करता हैइस स्मार्टफोन के अंदर बैटरी मैं infinix ने बहुत बड़ी बैटरी 5,000Mah की बैटरी दी है लेकिन इस बड़ी बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिये कोई फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नही दिया इस स्मार्टफोन में बेस वररिएंट 4GB Ram 128GB इंटरनल स्टोरेज है ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड10 पर कार्य करता है
इंडिया मैं infinix Hot 9 की प्राइस और लॉन्च डेट
इन्फिनिक्स का स्मार्टफोन infinix Hot 9 अभी तक इंडोनेशिया मैं लॉंच हुआ है और infinix अपना हर स्मार्टफोन इण्डियन मार्केट मैं लॉन्च करती है और कुछ रिपोटों से पता चलता है कि इन्फिनिक्स अपना ये स्मार्टफोन इंडिया के अंदर लॉन्च करेगी इसकी डेट अप्रैल महीने मैं लॉन्च होगा कुछ लीक्स से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 17 अप्रैल होगी और इस स्मार्टफोन की प्राइस 7,999 रुपए के आस पास होगी कियूंकि ये स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन है
Infinix Hot 9 Punch Hole Camera,Launch Date, Specification And Features in Hindi
Reviewed by Teacnolagy Empire
on
मार्च 28, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: